चांपा: चाम्पा के सिवनी मोड़ पर दुर्गा पंडाल में नवरात्रि के नव्वे दिन लगी भीड़, श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच रहे हैं
चाम्पा के कोरबा रोड़ के सिवनी मोड़ पर राजमहल की थीम पर भव्य दुर्गा पंडाल बनाया गया है. जो आकर्षक का केंद्र बना हुआ है, माता की भव्य सजावट की गई है पंडाल को भी अच्छा बनाया है. कल मंगलवार को सुबह हुमन का कार्यक्रम किया जाएगा। आपको बता दें कि कई वर्षों से समिति द्वारा अलग अलग प्रयास किया जाता है और अलग-अलग थीम पर पंडाल बनाया जाता है. इस बार राजस्थान के राजमहल की।