बोली के सहरावत से त्रिलोकपुर बनास नदी की रपट पर फंसे मजदूरों को एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू
हथडोली ग्राम पंचायत के सहरावत से त्रिलोकपुर बनास नदी की रपट पर निर्माण करने वाले ठेकेदार के चार मजदूर नदी के बीच पानी की आवक अधिक होने से में फंस गए। नदी में पानी एकदम बढ़ने से मजदूरों के कमरा सहित सामान भी पानी में डूब गया। चारों मजदूर अपने बचाव में पानी बढ़ता देखकर गिट्टी के भंडारण पर चढ़कर रात से बचाव के लिए सूचना देते रहे।