रिंगनोद पुलिस थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी ढोढर से आज सोमवार दिनांक 5 जनवरी 2026 को समय शाम के 5:00 बजे मिले प्रेस नोट के मुताबिक चौकी ढोढर थाना रिंगनोद पुलिस ने सूचना के आधार पर हाईवे रोड कलालिया फंटा ढोढर स्थान पर घेराबंदी कर एक तस्कर को पकड़ा आरोपी के कब्जे से 200 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जिसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई, एक आरोपी फरार है मामला दर्ज जांच जारी है।