थाना मिरहची क्षेत्र के गांव जिन्हेरा में 50 वर्षीय व्यक्ति की गांव के बाहर बनी कोठरी में मृत अवस्था में शव मिलने से हड़कम मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की बॉडी को कब्जे में लेकर सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम हाउस भेजा परिजनों ने बताया, जानकारी करने पर बताया गया की कोठरी में रविवार रात आग जलाकर सो रहे थे सुबह जब देखा तो गेट बंद मिला पुलिस को सूचना की।