कुलपहाड़: पनवाड़ी में नकरा रोड पर अज्ञात बस की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल, झांसी रेफर
पनवाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत एक साइकिल सवार व्यक्ति अज्ञात बस की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कस्बा पनवाड़ी के मोहल्ला काजीपुरा निवासी अजीज अहमद पुत्र फजल अहमद (उम्र लगभग 60 वर्ष) सुबह रोज़ की तरह कबाड़ खरीदने का कार्य करने निकले थे। जब वे नकरा रोड पर पहुंचे, तभी राठ की ओर जा रही एक तेज़ रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी।