शामगढ़ के टकरावत में एक व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ खाने का इवेंट, डायल 112 पर प्राप्त हुआ। स्टाफ के लोगों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए FRV 18 के माध्यम से तत्काल कार्रवाई,पीड़ित को तुरंत शामगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया।इलाज हेतु भर्ती करवाते हुए। कार्रवाई की गई जिस कारण से पीड़ित व्यक्ति की जान बच गई। वहीं इस सराहनीय कार्य को लेकर स्टाफ की हुई प्रशंसा।