झाडोल: उदयपुर पुलिस ने कालबेलिया चोरी-नकबजनी गैंग के 6 शातिरों को किया गिरफ्तार, बड़ा खुलासा
उदयपुर पुलिस ने सूने मकानों में चोरी, नकबजनी व लूट करने वाली कालबेलिया गैंग का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार व एक विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन किया है। आरोपियों ने उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में डेढ़ दर्जन से अधिक वारदातें कबूलीं। कार्रवाई में थाना सवीना पुलिस की अहम भूमिका रही।