रामसनेही घाट: बीकापुर की महिला बकरी चराने गई थी, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कोतवाली दरियाबाद अंतर्गत बीकापुर निवासी आरती रावत रेलवे ट्रैक के किनारे बकरी चरा रही थी तभी ट्रेन की चपेट में आने से आरती रावत की मौके पर मौत हो गई।घटना मंगलवार शाम करीब 5:00 बजे की है। बताया जा रहा है आरती पत्नी जियालाल को कान से कम सुनाई देता था। इसलिए वह ट्रेन का हॉर्न नहीं सुन सकी और यह घटना हो गई। मृतका के बेटे अतुल ने बताया मां को कम सुनाई पड़ता था।