गुरारू: घटेरा टोला दशरथ बीघा गांव के मंदिर में तोड़फोड़, शिवलिंग किया गया क्षतिग्रस्त
Guraru, Gaya | Jan 6, 2026 गुरारू थाना क्षेत्र के घेटरा टोला, दशरथ बीघा गांव स्थित देवी मंदिर में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। घटना 3 जनवरी 2026 की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गांव की महिलाएं जब उत्तर देवी माता मंदिर में शिवचर्चा करने पहुंचीं तो मंदिर परिसर में देवी माता के बने पिंड को ईंट से तोड़कर क्षतिग्रस्त किया गया था।