वाराणसी की जंसा पुलिस ने अपहरण के एक वांछित अभियुक्त को शुक्रवार सुबह 11 बजे गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि पुलिस ने परमपुर अंडरपास के समीप से 20 वर्षीय साहिल को पकड़ा और उसके साथ ही अपहृत युवती को भी सकुशल बरामद किया यह गिरफ्तारी वादी द्वारा जंसा थाने में दी गई लिखित सूचना के आधार पर की गई है वादीनी द्वारा शिकायत की थी ।