मुहम्मदाबाद: 1971 के भारत–पाक युद्ध के नायक राम उग्रह पाण्डेय के 54वें शहादत दिवस पर गूँजा- राम उग्रह पाण्डेय अमर रहें
गाजीपुर के जखनिया में 1971 के भारत–पाक युद्ध में अपने अदम्य साहस और वीरता से देश को विजय दिलाने वाले महावीर चक्र विजेता, शहीद राम उग्रह पांडेय का 54वां शहादत दिवस, पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिकों और एनसीसी कैडेट्स ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर देश के इस वीर पुत्र को नमन किया।