हरदा: हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के 19 महीने बाद भी पीड़ितों की मुसीबतें कम नहीं, बोरवेल के पानी में मिला ई-कोलाई बैक्टीरिया
Harda, Harda | Sep 20, 2025 हरदा में बैरागढ़ की पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के पीड़ितों की मुसीबतें अभी भी जारी हैं। राहत शिविरों से वापस लौटे परिवार अब दूषित पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। क्षेत्र में स्थित एक सरकारी और तीन निजी बोरवेल के पानी की 11 सितंबर को जांच की गई। चार में से तीन नमूनों में ई-कोलाई बैक्टीरिया की मौजूदगी पाई गई।