पकड़ी दयाल: पकड़ीदयाल नगर पंचायत के 7737 हाउस होल्डर के यहां संपत्ति कर है बकाया, 31 मार्च 2026 तक जमा करने पर ब्याज होगा माफ
पकड़ीदयाल नगर पंचायत में संपत्ति कर की वसूली पिछले कई वर्षों से बड़ी चुनौती बनी हुई है। नगर पंचायत के राजस्व अनुभाग द्वारा की गई विस्तृत समीक्षा में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि क्षेत्र के 7737 हाउस होल्डर अब भी संपत्ति कर बकाया रखे हुए हैं। इनमें 7349 आवासीय घर और 388 व्यवसायिक प्रतिष्ठान शामिल हैं।