विकासनगर: डाकपत्थर में गो सुरक्षा अभियान चला, निराश्रित गौवंश को पहनाए गए रेडियम पट्टे
रविवार को शाम 4:00बजे करें मिली जानकारी के अनुसार जिला गौ रक्षक प्रमुख शिवा के नेतृत्व में डाकपत्थर क्षेत्र में गो सुरक्षा अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सड़कों और गलियों में घूम रहे निराश्रित गौवंश को चिन्हित कर गौ रक्षक सेवकों द्वारा उनके गले में रेडियम पट्टे पहनाए गए, ताकि रात्रि के समय सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हो सके और पशुओं की पहचान आसानी से की जा सके।