धालभूमगढ़: धालभूमगढ़ में काली पूजा की तैयारी ज़ोर-शोर से जारी, पंडाल और लाइटिंग से सजा शहर, समितियों ने पूरी की तैयारियां
काली पूजा को लेकर धालभूमगढ़ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों और बाजारों में तैयारी अंतिम चरण में है। पूजा समितियों की ओर से भव्य पंडाल निर्माण, आकर्षक लाइटिंग और मां काली की प्रतिमाओं की सजावट का काम जोरों पर चल रहा है। वही सर्कस मैदान में भी भव्य रूप से सजाया गया।