बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के पेटरवार अंतर्गत ओरदाना के खैराजारा गांव के 46 वर्षीय प्रवासी मजदूर महेश महतो का पुणे में मौत होने की खबर सुन परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।रविवार समय लगभग साढ़े 7 बजे मिली जानकारी में बताया गया कि महेश महतो अपने घर परिवार को छोड़ महाराष्ट्र के पुणे काम करने के लिए गए थे।मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।