चकाई: जदयू एमएलसी विजय सिंह ने कहा चकाई को जल्द मिलेगा पुलिस अनुमंडल का दर्जा
Chakai, Jamui | Feb 7, 2024 एमएलसी विजय सिंह ने चकाई को अनुमंडल बनाने की बात कहा कि संभवतः सैद्धान्तिक रूप से इसकी स्वीकृति हो गई है. चकाई के लोगों की काफी दिनों से ये मांग रही है. पहले भी हमने सदन में उठाया था इस बार भी सदन में उठाऐंगे. बिहार में कुछ बड़े ब्लॉक है. उसमें चकाई का भी नाम आता है. यहां दो थानें की जरूरत थी. जिसे चिहरा और बिचकोड़वा में स्थापित कर पूरा कर दिया गया है.