एमएलसी विजय सिंह ने चकाई को अनुमंडल बनाने की बात कहा कि संभवतः सैद्धान्तिक रूप से इसकी स्वीकृति हो गई है. चकाई के लोगों की काफी दिनों से ये मांग रही है. पहले भी हमने सदन में उठाया था इस बार भी सदन में उठाऐंगे. बिहार में कुछ बड़े ब्लॉक है. उसमें चकाई का भी नाम आता है. यहां दो थानें की जरूरत थी. जिसे चिहरा और बिचकोड़वा में स्थापित कर पूरा कर दिया गया है.