गोला गोकरणनाथ: गोला तहसील परिसर में खफा वकीलों ने दाखिल-खारिज में लापरवाही पर सेंट्रल बार का बड़ा फैसला लिया, सामूहिक अवकाश का ऐलान
गोला तहसील परिसर में खफा वकील उतरे मैदान दाखिल-खारिज में लापरवाही पर सेंट्रल बार का बड़ा फैसला,सामूहिक अवकाश का ऐलान।गोला तहसील परिसर में उस वक्त माहौल गरमा गया जब सेंट्रल बार एसोसिएशन के नेतृत्व में आज बृहस्पतिवार लगभग 1:00 बजे अधिवक्ताओं ने तहसील की अदालतों में हो रही मनमानी और लापरवाही के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। अधिवक्ताओं ने कहा कि अविवादित दाखिल-खारिज