जयपुर: थाना मालवीय नगर में शातिर गिरोह बीएसएनल केबल चोर गिरफ्तार
Jaipur, Jaipur | Nov 10, 2025 10 नवंबर दिन सोमवार शाम 6:00 बजे सीएसटी जयपुर द्वारा भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनल लाइन की केबल चोरी करने वालों के खिलाफ थाना मालवीय नगर जयपुर में कार्रवाई। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 723 किलो प्लास्टिक केवल आवरण एवं 500 केवल कॉपर वायर बरामद वारदात के मास्टरमाइंड शहजाद शेख उर्फ सज्जाद को बंगाल के मालदा से किया गिरफ्तार।