अथमलगोला: अथमलगोला में नाच देखने को लेकर दो गुटों में भारी बवाल, फायरिंग और पथराव, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को किया काबू
शनिवार की रात करीब 11 बजे अथमलगोला थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में नाच देखने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग हुई। इस दौरान एनएच-31 से गुजरने वाली कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। ग्रामीणों के अनुसार विश्वकर्मा पूजा के मौके पर नाच का आयोजन किया गया था, जहां हुए विवाद ने लहरिया टोला और दल्लूचक टोला के लोगों को आमने-सामने ला दिया।