कुलपहाड़: बेलाताल में खाद न मिलने से भड़के किसानों ने सड़क जाम कर किया जोरदार प्रदर्शन
कुलपहाड़। क्षेत्र में लगातार खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों का सब्र आखिरकार सोमवार को टूट गया। गुस्साए किसानों ने कुलपहाड़-नौगांव रोड पर एस-के महाविद्यालय के पास सड़क पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने खाद उपलब्ध कराने की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों का कहना था कि कई दिनों से वे कोऑपरेटिव सोसायटी के चक्कर लगा रहे हैं।