जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव भाम्भूवाली ढाणी में खेत में आड़ को लेकर चल रहे विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। डंडे व धारदार हथियारों से दोनों पक्षों के एक-एक लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस संबंध में सदर थाना में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज करवाये गए है।