बरेली: जिन हथियारों से अतीक अशरफ और सिद्धू मूसेवाला का हुआ कत्ल, वही हथियार दिशा पाटनी के घर फायरिंग में हुए इस्तेमाल
अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग केस में जो जांच की गई है उसमें सामने आए तथ्यों ने पुलिस को भी चौंका दिया। जो हथियार अतीक अशरफ की हत्या में और सिद्धू मूसे वाला के कत्ल में शामिल थे वही हथियार इस बार भी पुलिस को देखने को मिले हैं।