शाजापुर: रोज़वास टोल के पास दोपहिया वाहन फिसलने से पति-पत्नी और उनके दो बच्चे घायल, अस्पताल में उपचार जारी
शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर रोज़वास टोल के पास गुरुवार दोपहर 12 बजे करीब एक दोपहिया वाहन फिसलने से पति-पत्नी और उनके दो बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को 1033 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल शाजापुर पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।यह परिवार उज्जैन से दीपावली मनाकर अपने ससुराल सतगांव आया था और गुरुवार को सतगांव से उज्जैन लौट रहा था।