कोटा: रतनपुर वार्ड क्रमांक 8 भेडी़मुंडा के नवातलाब से ग्रामीणों ने विशालकाय मगरमच्छ को पकड़कर वन विभाग को सुपुर्द किया
Kota, Bilaspur | Sep 16, 2025 मंगलवार को रतनपुर वार्ड क्र 8 भेडी़मुंडा की नवा तलाब में नेटिंग के दौरान लगभग 7 फीट की मगरमच्छ को मोहल्ले वासियों द्वारा पकड़ा गया। यह मगरमच्छ पिछले कई वर्षों से तालाब में रह रहा था।जो मोहल्ले वासियों में भय बना हुआ था।मोहल्ले वासियों की मदद से रस्सी से बांधकर तालाब से बाहर निकल गया और वन विभाग को सुपुर्द की गई।वन विभाग के टीम ने खुंटाघाट जलाशय में सुरक्षित