कोतवाली नगर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर,सलोन थाने की पुलिस के खिलाफ,विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के चल रहे धरना प्रदर्शन में,यूपी सरकार के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने,शनिवार की रात को धरने में शामिल होकर बयान दिया है।बताया कि इस मामले में जो भी,पुलिसकर्मी दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी,बता दे की पुलिस ने विनोद मौर्य को मारा पीटा है इसलिए धरना हो रहा।