बेरीनाग: शहीद सम्मान यात्रा शहीद लक्ष्मण सिंह के गांव किमकोट पहुंची
किमकोट गांव में पहुंची शहीद सम्मान यात्रा। प्रदेश में आयोजित की जा रही है शहीद सम्मान यात्रा बेरीनाग के किमकोट गांव के 1962युद्ध के शहीद लक्ष्मण सिंह के घर पहुंची। जहां पर यात्रा का स्वागत जीआईसी राईआगर के एससीसी के कैडेटों और ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस मौके पर शहीद लक्ष्मण सिंह के घर के आगंन से मिट्टी संग्रहित की गई।