गोह: घोंटा गांव से पीडीएस दुकान से कालाबाजारी के लिए जा रहा चावल किया गया जब्त, जांच में जुटे अधिकारी
Goh, Aurangabad | Sep 15, 2025 बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया पंचायत के घोंटा गांव से कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा दर्जनों बोरा चावल पुलिस ने जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार बंदेया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कालाबाजारी को लेकर घोंटा जनवितरण प्रणाली केंद्र के गोदाम से लगभग 50 बोरा चावल एक ब्लू रंग के ट्रैक्टर पर लाद कर बिक्री के लिए ले जाया जा रहा है।