मिल्कीपुर: उछाहपाली गांव में लगी किसान चौपाल, किसानों को मिली तकनीकी जानकारी और निःशुल्क सरसों का बीज
आचार्य नरेंद्र देव कृषि यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी के कृषि वैज्ञानिक डॉ. अरुण कुमार गंगवार के नेतृत्व में शुक्रवार को मिल्कीपुर के ग्रामसभा उछाहपाली में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। यह चौपाल अपरहण करीब 3बजे तक चली जिसका संचालन विनय कुमार तिवारी ने किया। किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक और उन्नत बीजों की जानकारी व निःशुल्क सरसों का बीज दिया गया।