हनुमानगढ़: ग्राम पंचायत तीस एसएसडब्ल्यू में ग्राम विकास अधिकारी के साथ हुई मारपीट, कार्रवाई के तहत उठक-बैठक व जबरन माफी मंगवाई गई
मनरेगा कार्यस्थल पर हाजरी चैक कर रहे तीस एसएसडब्ल्यू पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए ग्राम विकास अधिकारियों ने बुधवार को टाउन थाना के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद थाना में परिवाद प्रस्तुत कर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की।