शिकोहाबाद: मक्खनपुर में माँ कामाख्या धाम में शुरू हुआ अंबुवाची महापर्व, 25 जून को खुलेंगे पट
मक्खनपुर स्थित माँ कामाख्या धाम में इस वर्ष अंबुवाची महापर्व की शुरुआत 22 जून से हो गई है। पूजा में टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर की धर्मपत्नी सहित नगर की अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। पूजन कार्य महंत अशोकानंद महाराज, राहुल, अभिषेक द्वारा विधिपूर्वक सम्पन्न कराया गया। मंदिर महंत ने बताया के 25 जून को सुबह 3ः54 बजे पट खोले जाएंगे और उसी दिन विशाल देवी जागरण होगा।