शमशाबाद सहित जिले में ज्यादातर किसान बुवाई के लिए डीएपी और यूरिया का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आसमान छूती कीमतों और नकली उर्वरकों के कारण अक्सर नुकसान उठाना पड़ता है। नकली खाद से बचने के लिए किसान कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं। डीएपी के दानों में चूना मिलाकर मसलने पर तेज गंध आए तो वह असली है। तवे पर धीमी आंच में गर्म करने पर दाने फूल जाएं तो समझें कि डीएपी