खिरकिया: रुनझुन गांव में सड़क हादसे में पान दुकानदार की मौत, पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी
Khirkiya, Harda | Dec 29, 2025 खिरकिया छीपाबड़ थाना क्षेत्र के रुनझुन गांव में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सोमवार सुबह 11 बजे जिला अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रुनझुन के रहने वाले जमनाप्रसाद ओसवाल अपनी बाइक से घर लौट रहे थे।