तोपचांची: गोमो रोड माडा बंगला के सामने दुर्गा पूजा में कचरा साफ किया गया, जनता ने जताया आभार
तोपचांची गोमो रोड माडा बंगला के सामने हुआ कचरा साफ, जनता ने जताया आभार तोपचांची। गोमो रोड स्थित माडा बंगला के सामने लंबे समय से जमा कचरे की सफाई आखिरकार सोमवार को शुरू हुई। नवरात्रि पर्व को देखते हुए स्थानीय लोगों और गणमान्य व्यक्तियों ने लगातार आवाज उठाई थी और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी।