मेहगांव: मेहगांव में भिंड-ग्वालियर रोड पर दो ऑटो की टक्कर, युवक की मौत, मामला दर्ज
Mehgaon, Bhind | Oct 22, 2025 मेहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी पिंकी खान निवासी कन्हारी ने पुलिस को बताया। की भिंड ग्वालियर रोड पर 21 अक्टूबर को ऑटो के अज्ञात चालक ने फरियादी की ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे समन खान की मौत हो गई फरियादी की सूचना पर मेहगांव पुलिस ने बुधवार को 8 बजे मामला दर्ज कर लिया है