फतेहपुर जनपद के थाना कल्यानपुर के गुगौली में शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात को अज्ञात चोर बीएसएफ जवान अमरपाल सिंह के घर में घुसे और नगदी व जेवर चोरी कर ले गए उनके पुत्र सोनू सिंह ने बताया कि ₹2 लाख नगद व जेवर सहित ₹8 लाख की संपत्ति चोरी हुई है। गांव में ही शिवमंगल, पवन व शिव प्रताप के घर में चोरी का प्रयास किया। शनिवार की सुबह 6 बजे चोरी की जानकारी हुई।