कुंडहित: सिंदूर खेला के साथ नम आँखों से माँ दुर्गा को दी गई विदाई
सुहागिन महिलाओ के सिंदूर खेला के पश्चात मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही गुरुवार को शाम 5:00 कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में दशहरा धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माता को विदाई दी। विसर्जन से पहले प्रखंड क्षेत्र के पूजा पंडालों व दुर्गा मंडपों में महिलाओं ने माता की प्रतिमा को कोइछा भरते हुए सिंदूर खेला के रस्मों को पूरा किया। वृद्ध मह