आरा: दुलारपुर के समीप बाइक से गिरकर दो गोतिनियां गंभीर रूप से जख्मी हुईं
Arrah, Bhojpur | Nov 2, 2025 दुलारपुर के समीप दो महिला गम्भीर रूप से जख्मी हो गई। दोनो महिला बक्सर नवानगर से पूजा कर के बेटा के साथ वापस आ रही थी। तब ही ट्रक के चकमा से बाइक अन्यंत्रित हो गई और महिलाएं गिरकर जख्मी हो गई। दोनो को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।