मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मूंगावली गांव में सड़क हादसे में घायल वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई।80 वर्षीय नारायणी पत्नी दौलत राम एक नवंबर को घर के पास सड़क पार कर रही थीं,तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर वृद्धा ने बीते रोज दम तोड़ा।पुलिस ने बीती रात मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मर्ग डायरी आने के बाद विवेचना की जा रही।