फतेहाबाद: डीएपी की कालाबाजारी और नदियों के जल स्तर बढ़ने से खराब फसलों के मुआवजे को लेकर भाकियू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को फतेहाबाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने और यमुना व उटंगन नदियों में जलस्तर बढ़ने से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग की गई।तहसील अध्यक्ष अवधेश ठाकुर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।