कुदरा: लालपुर ओवर ब्रिज के समीप बाइक और टोटो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, शव भभुआ पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
Kudra, Kaimur | Oct 3, 2025 कुदरा नगर के लालपुर ओवर ब्रिज के समीप शुक्रवार की सुबह 5:00AM बजे बाइक और टोटो की हुई टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति कुदरा के अयोध्या पाल का 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार पाल की मौत हो गई,मृतक बाइक से अपने ससुराल सलथुआ जा रहे थे।कुदरा थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने फोन पर बताया कि मौत हुई है पोस्टमार्टम के लिए भभुआ शव गया है।