जामनी बांध से संचालित महरौनी–रजवाहा जामनी नहर के समय पर संचालन न होने से क्षेत्रीय किसान गंभीर संकट में हैं। सिंचाई विभाग द्वारा निर्धारित तिथि 25 दिसंबर को नहर चालू की जानी थी, लेकिन 8 जनवरी तक भी नहर में पानी नहीं छोड़ा गया। इससे किसानों की रबी फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं। उन्होंने उक्त मामले में जिलाधिकारी से तत्काल नहर के संचालन की मांग की।