बांसवाड़ा: शहर के बड़ा रामद्वारा में सेवा भारती के तत्वावधान में संतों ने शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में कन्यापूजन किया
शारदीय नवरात्रि पर्व पर शहर के बड़ा रामद्वारा में कन्या पूजन कार्यक्रम से पूर्व बच्चों ने गरबा नृत्य किया।बड़ा रामद्वारा ने रामकिशोरजी महाराज के चातुर्मास के आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नन्ही बालिकाओं के चरणपूजन कर चुनरी ओढ़ाई दृश्य देखते ही बन रहा था। मेड़ता पिठाधीश्वर के महंत राम किशोर महाराज ने कन्या पूजन कार्यक्रम किया गया।