मोहिउद्दीननगर: राजाजान में वाया नदी में स्नान करते समय डूबने से युवक की मौत, परिवार में कोहराम
राजाजान स्थित वाया नदी में रविवार की बाद 1:02 बजे स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान उक्त गांव के रामबली राय के पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि युवक पूजा—पाठ की सामग्री विसर्जन के लिए नदी तट गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।