पालकोट: पालकोट गुमला रोड पर पहरी टोली के पास स्कूटी से गिरकर जीजा-साला जख्मी
Palkot, Gumla | Nov 28, 2025 पालकोट-गुमला रोड बहेरा टोली के समीप में शुक्रवार के सुबह 9:00 बजे और अनियंत्रित स्कूटी से गिरकर जीजा साला जख्मी हो गए।जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस 108 से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है।विकास गोसाई ने बताया है की पालकोट निवासी विशाल बड़ाईक 18 वर्षीय बानो में ट्रेक्टर चलाता था,दो तीन दिन पहले ससुराल गणेशपुर डिपा आया था।