प्रयागराज में बारिश के बाद शहर में जल भराव, कई इलाकों में बिजली व्यवस्था हुई बाधित
Sadar, Allahabad | Sep 15, 2025
प्रयागराज में बारिश के बाद शहर में जलभराव हो गया। शहर के कई इलाकों में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है। निरंजन डॉट पुल का रास्ता बारिश का पानी भरने से बंद हो गया। सिविल लाइन थाना, नगर निगम परिसर, स्मार्ट सिटी मुख्यालय समेत पूरे शहर में जलभराव हो गया। शहर के छोटा बघाड़ा, बड़ा बघाड़ा, बक्शी बांध, सलोरी, राजापुर नेवादा, दारागंज, सदियापुर, करेलाबाग,पानी भर गया