दलौदा: ग्राम कचनारा के जंगलों में जुआ खेलते 6 लोग ₹4740 के साथ गिरफ्तार
मंदसौर जिले के दलोदा थाना क्षेत्र के कचनारा पुलिस चौकी ने ग्राम कचनारा के जंगलों से 6 लोगों को ताश पत्ते जुआ खेलते हुए 4740 रुपए के साथ पकड़ा,आरोपी चांद खा पिता शमसुद्दीन,संतोष पिता राधेश्याम,प्रदीप पिता राम प्रसाद कुमावत,रवि पिता किशोर,राहुल पिता प्रकाश चंद्र सेन,शौकत पिता गफ्फुर खा के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट की कार्यवाही की है,