रजौन: रजौन प्रखंड क्षेत्र में मां काली की प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन, विसर्जन यात्रा में थिरके भक्त
Rajaun, Banka | Oct 23, 2025 रजौन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों और पूजा पंडालों में स्थापित मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन गुरुवार की संध्या बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ किया गया । नम आंखों से भक्तों ने मां काली को भावभीनी विदाई दी । गुरुवार संध्या 6:00 तक विसर्जन का दौड़ चला।