शाजापुर: दुपाड़ा रोड पर पीओपी की दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
शाजापुर के दुपाड़ा रोड पर महाकाल पीओपी हाउस दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान में पीओपी और वॉलपेपर का सामान रखा होने के कारण आग तेजी से फैलने का खतरा था, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।