गोमिया: तिलैया में वज्रपात से युवक की मौत, शव पहुंचते ही परिजनों में छाया मातम
Gumia, Bokaro | Sep 26, 2025 गोमिया के जगेश्वर बिहार थाना अंतर्गत तिलैया में वज्रपात से एक युवक नितिश महतो का मौत हो गया।शुक्रवार समय लगभग साढ़े बारह बजे बताया गया कि शव पहुचते ही परिजनों में मातम छा गया।JLKM नेत्री पूजा कुमारी शोक संतप्त परिजनों से मिलने पहुची।इधर गोमिया बीडीओ महादेव महतो ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा है कि सरकारी स्तर पर जो भी मुआवजे का प्रावधान होगा, उसे मृत युवक।